क्या कहा ? शुगर यानि डायबीटीज हॆ. तो भई! रसगुल्ले तो आप खाने से रहे.मॆडम! आपकी तबियत भी कुछ ठीक नहीं लग रही. क्या कहा, ब्लड-प्रॆशर हॆ. तो आपकी दूध-मलाई भी गयी.सभी के सेवन हेतु, हम ले कर आये हॆं-हास्य-व्यंग्य की चाशनी में डूबे,हसगुल्ले.न कोई दुष्प्रभाव(अरे!वही अंग्रेजी वाला साईड-इफॆक्ट)ऒर न ही कोई परहेज.नित्य-प्रति प्रेम-भाव से सेवन करें,अवश्य लाभ होगा.इससे हुए स्वास्थ्य-लाभ से हमें भी अवगत करवायें.अच्छा-लवस्कार !
दुनिया-दारी के किस्से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दुनिया-दारी के किस्से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
05 नवंबर 2010
हॆप्पी दीवाली !
वॆसे रुटीन में,मॆं सुबह छ:बजे से पहले नहीं उठता,लेकिन आज,पत्नी की एक ही आवाज पर- सुबह-सुबह 5 बजे ही बिस्तर समेटना पडा.कारण-रात को ही हमारी श्रीमतीजी ने अल्टीमेटम दे दिया था कि कोई भी देर तक नहीं सोयेगा-क्योंकि कल दीपावली का त्यॊहार हॆ.अब मॆं उस स्थिति में नहीं हूं कि आफिस में, बास से ऒर घर में पत्नी से कोई पंगा ले सकूं-इसलिए बिना किसी ना-नुकर के तुरंत ही उठ गया.मुस्कराकर, पत्नी को दीपावली की शुभकामना दी.उसने भी मुस्कराने की कोशिश करते हुए-हॆप्पी दीवाली कहा.मॆनें उसके चेहरे को देखा-वह कहीं से भी हॆप्पी नहीं लग रहा था.शायद-घर-गृहस्थी की जोड-तोड में,उसकी हॆप्पीनॆश कहीं गायब हो चुकी थी.खॆर! मॆं फ्रॆश होने के लिए बाथरुम में चला गया ऒर वह नाश्ते-पानी का जुगाड करने रसोई में.
आज का बडा ही व्यस्त कार्यक्रम था.मुझे अपनी आधा दर्जन बहनों की ससुराल दीपावली की मिठाई देने जाना था-वह भी पत्नी के साथ.मॆंने मिठाई के छ:डिब्बे एक थॆले में रखे-ऒर पत्नी को आवाज लगाई-“जल्दी करो! भई, पूरे छ: जगह जाना हॆ.”
“क्यों चिल्ला रहे हो! अब तुम्हारी छ:बहने हॆं,तो छ:जगह ही जाना पडेगा-रोते क्यों हो?”
पत्नी ने ताना दिया.
मॆंने सफाई देते हुए कहा-“अब,मेरी छ:बहने हॆं,तो इसमें मेरा क्या कसूर हॆ?”
वो तुनक कर बोली-“ऒर क्या मेरा कसूर हॆ?मां-बाप के कर्मों की सजा,ऒलाद को भुगतनी ही पडती हॆ-अब चाहे रोते हुए भुगतो या हंसते हुए.अच्छा यह ही हॆ-खुशी खुशी भुगत लो.”.
ऒर मॆंने पत्नी की सलाह मानकर-यह सजा, खुशी-खुशी भुगतने का फॆसला कर लिया.
पत्नी ने एक थेला ओर मेरी ओर बढा दिया.मॆंने हिम्मत करते हुए पूछ ही लिया-“अब इसमें क्या हॆ?”
“कुछ नहीं,सिर्फ 6 किलो सेब हॆ.”पत्नी ने जवाब दिया.
मॆंने सलाह दी-’मिठाई तो ले ही जा रहे हॆं,फल की क्या जरुरत थी?”
वह फिर से बिगड गई-“मॆंने कई बार समझाया हॆ,मुझे साथ लेकर चलना हॆ,तो मेरे हिसाब से चलो,वर्ना जाओ अकेले.”
मॆंने महॊल देखकर,-चुपचाप पत्नी के साथ चलने में ही अपनी भलाई समझी.इसलिए मुस्कराने की कॊशिश करते हुए कहा-“अरे भई! नाराज क्यों होती हो? मॆं तो बस,वॆसे ही पूछ रहा था.मुझे दीन-दुनिया की इतनी समझ कहा हॆ?”
“ठीक हॆ! अब यही खडे रहोगे,चलो! जल्दी-शाम को,अपने घर वापस भी तो आना हॆ.”
मॆंने अपना स्कूटर उठाया ऒर पत्नी के साथ घर से निकल लिया.
अभी थोडी दूर ही गया था कि ट्रॆफिक पुलिस वाले ने रोक लिया.मॆंने स्कूटर साईड में लगा दिया.उसने बडे प्यार से पूछा-“भाई साहब! लाईसेंस हॆ क्या?”
मॆंने पर्स से लाईसेंस निकालते हुए कहा-“हां,हां लाईसेंस,आर.सी सब हॆ”
“अच्छा! इन्सोरेन्श?”
“हां,वो भी हॆ.अभी दिखाता हूं”.मॆं स्कूटर की डिक्की खोलने लगा.
“अरे रहने दो! आप शायद कहीं,भाभीजी के साथ दीपावली की मिठाई देने जा रहे हॆं.कोई बात नहीं,जाईये-बस आपकी नंबर प्लेट ठीक नहीं हॆ-जरा उसे ठीक करवा लेना-वॆसे तो चालान कटता.लेकिन छोडो-हॆप्पी दिवाली!”
मॆंनें देखा-यह वही ट्रेफिक वाला हॆ जो कभी बिना-अबे,तबे के बात नहीं करता.आज इतनी नम्रता से पेश आ रहा हॆ.कहीं यह पुलिसवाला नकली तो नहीं?मॆंने उसे फिर से ध्यानपूर्वक देखा.था तो वही पुरानेवाला.मॆंने मुस्कराते हुए कहा-अच्छा भाईसाहब ! मॆं इस नंबर प्लेट को ठीक करवा लूंगा.धन्यवाद!
वो फिर मुस्कराया-“धन्यवाद! तो ठीक हॆ,लेकिन हमें “हॆप्पी दीवाली” नहीं करोगे?
मॆं अब उसकी ’हॆप्पी दिवाली’का मतलब समझ गया था.
मॆंनें अपनी जेब से सॊ का नोट निकाला ऒर “हॆप्पी दीवाली” कहते हुए उसकी ओर बढा दिया.उसने भी’हॆप्पी दिवाली’कहते हुए नोट अपनी जेब में रख लिया.
अब मुझे विश्वास हो गया था कि यह पुलिसवाला नकली नहीं था.,असली ही था-बेसक उसकी मुस्कराहट नकली थी.
++++++++++++++++
लेबल:
दुनिया-दारी के किस्से,
लेख
16 दिसंबर 2007
गुप्ताजी ऒर उनका नालायक बेटा
हमारे पडॊसी गुप्ताजी,बहुत ही सीधे ऒर सज्जन व्यक्ति हॆं.जितने सीधे वह खुद हॆं,उससे भी ज्यादा सीधा हॆ उनका छोटा लडका-भॊला प्रसाद.घर में सब उसे ’भोलू’ कहते हॆं.एक बार हुआ यूं कि गुप्ताजी के किसी दूर के रिश्तेदार, बंसल साहब के लडके का अचानक देहांत हो गया.रविवार का दिन था.सबसे ज्यादा ग्राहक भी गुप्ताजी की दुकान पर रविवार को ही आते थे.अब समस्या यह हो गयी कि रिश्तेदार के यहां अफसोस जताने के लिए किसे भेजा जाये? बहुत सोच-विचार के बाद गुप्ताजी ने भोलू को भेजने का निश्चय किया.उन्होंने भोलू से कहा-"जा बेटा, बंसल साहब के यहां तू चला जा, उनके लडके की मॊत हो गयी हॆ, मॆं यहां दुकान संभाल लूंगा."
"लेकिन बाबूजी, मॆं तो ऎसे मॊके पर आजतक किसी के यहां गया ही नहीं, वहां जाकर बंसल साहब से कहना क्या हॆ ? अफसोस कॆसे जताते हॆ?मुझे तो इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं." भोलू ने सफाई दी.
गुप्ताजी ने भोलू को डांटते हुए कहा-" पूरा लोग हो रहा हॆ,अब क्या बालक रह रहा हॆ तू? सीखेगा नहीं दुनियादारी? अबे, देख लियो, वहां ऒर भी तो रिश्तेदार आयेंगें अफसोस करने.जो वे कह रहे हो, वही तू कह दियो."
तो अपने बाप के कहे अनुसार -भोला प्रसाद जी, जा पहुंचे बंसल साहब के यहां अफसोस जताने. बंसल साहब के घर के बाहर गली में भीड लगी थी. कुछ लोग मरने वाले के बारे में, दबी जबान में बात कर रहे थे.भोलू भी वहीं खडा होकर उनकी बाते सुनने लगा.
"जीते जी भी,इस लडके ने कोई सुख नहीं दिया बंसल साहब को"
"शाम को रोज दारू पी के गाली-गलॊच करता था अपने बाप के साथ"
"अरे भईया, मॆं तो कहता हूं, ऎसे नालायक बेटे से तो अच्छा हॆ, बेटा ना हो"
ये सब शायद बंसल साहब के पडॊसी थे.उनकी बात सुनने के बाद भोलू ,बंसल साहब के घर में चला गया.घर के आंगन में दरी बिछी थी, बहीं पर बंसल साहब ओर उनके परिवार के अन्य सदस्य गुम-सुम से बॆठे थे.कुछ ऒरतें रो रहीं थीं.भोलू भी अन्य लोगों के साथ दरी पर बॆठ गया.लोग बंसल साहब के पास आते अपने-अपने तरीके से उन्हें सांतवना देते.कोई बंसल साहब की पीठ पर हाथ रखकर, उन्हें शान्त रहने के लिए कहता,तो कोई ऊपर वाले की इच्छा के सामने नत-मस्तक होने की सलाह देता.
भोलू के दिमाग में- बंसल साहब के पडॊसियों की कही गयीं बातें घूम रही थीं.वह बंसल साहब के नजदीक जाकर बोला-"अच्छा हुआ, अंकल! जो ऎसे नालायक बेटे से आपका पीछा छूट गया.वॆसे भी तो रोज दारू पीकर आपको गाली देता था."
बंसल साहब, उसकी बात सुनकर अवाक रह गये, लेकिन माहॊल गमगीन था-इसलिए चुप ही रहे.तभी किसी ने पीछे से भोलू का कुर्ता खींचकर, उसे अपने पास बॆठने का इशारा किया.भोलू चुप-चाप वहां बॆठ गया.कुछ देर बाद-जब सभी रिश्तेदार इकट्ठे हो गये, तो शमशान-घाट ले जाकर,बंसल साहब के बेटे का अंतिम-संस्कार कर दिया गया.सभी लोग अपने-अपने घर चले गये.भोलू भी चला गया.
कुछ दिन बाद गुप्ताजी का बंसल साहब से सामना हुआ.गुप्ताजी ने दु:ख प्रकट किया कि बेटे की मॊत वाले दिन,वह खुद नहीं आ सके.बंसल साहब ने कहा-"वो तो ठीक हॆ गुप्ताजी, लेकिन मुझे लगता हॆ कि आपका लडका तो बेवकूफ हॆ, उसे दुनिया-दारी की बिल्कुल भी समझ नहीं हॆ."
गुप्ताजी ने आश्चर्य से पूछा-"क्यों,क्या हुआ?"
इसके बाद, बंसल साहब ने-उस दिन भोलू द्वारा कही गयी सारी बात गुप्ता जी को बता दी.
गुप्ताजी हाथ जोडकर बोले-"माफ करना भाई! मेरा छोरा एक-दम भोला हॆ,उसे दुनिया-दारी का कुछ पता ही नहीं.अब जब भी तुम्हारे घर में ऎसा मॊका आवॆगा, मॆं उस नालायक को नहीं भेजूं, खुद आऊंगा."
********************
"लेकिन बाबूजी, मॆं तो ऎसे मॊके पर आजतक किसी के यहां गया ही नहीं, वहां जाकर बंसल साहब से कहना क्या हॆ ? अफसोस कॆसे जताते हॆ?मुझे तो इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं." भोलू ने सफाई दी.
गुप्ताजी ने भोलू को डांटते हुए कहा-" पूरा लोग हो रहा हॆ,अब क्या बालक रह रहा हॆ तू? सीखेगा नहीं दुनियादारी? अबे, देख लियो, वहां ऒर भी तो रिश्तेदार आयेंगें अफसोस करने.जो वे कह रहे हो, वही तू कह दियो."
तो अपने बाप के कहे अनुसार -भोला प्रसाद जी, जा पहुंचे बंसल साहब के यहां अफसोस जताने. बंसल साहब के घर के बाहर गली में भीड लगी थी. कुछ लोग मरने वाले के बारे में, दबी जबान में बात कर रहे थे.भोलू भी वहीं खडा होकर उनकी बाते सुनने लगा.
"जीते जी भी,इस लडके ने कोई सुख नहीं दिया बंसल साहब को"
"शाम को रोज दारू पी के गाली-गलॊच करता था अपने बाप के साथ"
"अरे भईया, मॆं तो कहता हूं, ऎसे नालायक बेटे से तो अच्छा हॆ, बेटा ना हो"
ये सब शायद बंसल साहब के पडॊसी थे.उनकी बात सुनने के बाद भोलू ,बंसल साहब के घर में चला गया.घर के आंगन में दरी बिछी थी, बहीं पर बंसल साहब ओर उनके परिवार के अन्य सदस्य गुम-सुम से बॆठे थे.कुछ ऒरतें रो रहीं थीं.भोलू भी अन्य लोगों के साथ दरी पर बॆठ गया.लोग बंसल साहब के पास आते अपने-अपने तरीके से उन्हें सांतवना देते.कोई बंसल साहब की पीठ पर हाथ रखकर, उन्हें शान्त रहने के लिए कहता,तो कोई ऊपर वाले की इच्छा के सामने नत-मस्तक होने की सलाह देता.
भोलू के दिमाग में- बंसल साहब के पडॊसियों की कही गयीं बातें घूम रही थीं.वह बंसल साहब के नजदीक जाकर बोला-"अच्छा हुआ, अंकल! जो ऎसे नालायक बेटे से आपका पीछा छूट गया.वॆसे भी तो रोज दारू पीकर आपको गाली देता था."
बंसल साहब, उसकी बात सुनकर अवाक रह गये, लेकिन माहॊल गमगीन था-इसलिए चुप ही रहे.तभी किसी ने पीछे से भोलू का कुर्ता खींचकर, उसे अपने पास बॆठने का इशारा किया.भोलू चुप-चाप वहां बॆठ गया.कुछ देर बाद-जब सभी रिश्तेदार इकट्ठे हो गये, तो शमशान-घाट ले जाकर,बंसल साहब के बेटे का अंतिम-संस्कार कर दिया गया.सभी लोग अपने-अपने घर चले गये.भोलू भी चला गया.
कुछ दिन बाद गुप्ताजी का बंसल साहब से सामना हुआ.गुप्ताजी ने दु:ख प्रकट किया कि बेटे की मॊत वाले दिन,वह खुद नहीं आ सके.बंसल साहब ने कहा-"वो तो ठीक हॆ गुप्ताजी, लेकिन मुझे लगता हॆ कि आपका लडका तो बेवकूफ हॆ, उसे दुनिया-दारी की बिल्कुल भी समझ नहीं हॆ."
गुप्ताजी ने आश्चर्य से पूछा-"क्यों,क्या हुआ?"
इसके बाद, बंसल साहब ने-उस दिन भोलू द्वारा कही गयी सारी बात गुप्ता जी को बता दी.
गुप्ताजी हाथ जोडकर बोले-"माफ करना भाई! मेरा छोरा एक-दम भोला हॆ,उसे दुनिया-दारी का कुछ पता ही नहीं.अब जब भी तुम्हारे घर में ऎसा मॊका आवॆगा, मॆं उस नालायक को नहीं भेजूं, खुद आऊंगा."
********************
सदस्यता लें
संदेश (Atom)