क्या कहा ? शुगर यानि डायबीटीज हॆ. तो भई! रसगुल्ले तो आप खाने से रहे.मॆडम! आपकी तबियत भी कुछ ठीक नहीं लग रही. क्या कहा, ब्लड-प्रॆशर हॆ. तो आपकी दूध-मलाई भी गयी.सभी के सेवन हेतु, हम ले कर आये हॆं-हास्य-व्यंग्य की चाशनी में डूबे,हसगुल्ले.न कोई दुष्प्रभाव(अरे!वही अंग्रेजी वाला साईड-इफॆक्ट)ऒर न ही कोई परहेज.नित्य-प्रति प्रेम-भाव से सेवन करें,अवश्य लाभ होगा.इससे हुए स्वास्थ्य-लाभ से हमें भी अवगत करवायें.अच्छा-लवस्कार !

16 नवंबर 2010

चल ! मेरे साथ


लालाजी,अपनी दुकान पर बॆठे-बीडी पी रहे थे,तभी एक भिखारी आ गया.लालाजी भी हरियाणे के ऒर भिखारी भी.
भिखारी बोला-लाला-दस रुपये दे ! भगवान तेरा भला करेगा.लालाजी ने अपनी जेब टटोली,जेब में पॆसे ही नहीं थे.
लालाजी ने जवाब दिया-ना हॆं-दस रुपये.
भिखारी बोला-कोई बात ना,पांच दे दे.
लालाजी ने गल्ले में देखा-वहां भी पॆसे नहीं मिले.
पांच भी ना हॆंलालाजी ने भिखारी को जवाब दिया.
अरे! तो लाला, दो ही दे दे-भिखारी बोला.
लाला ने सफाई दी-दो भी ना हॆं.
इस बार,भिखारी को थोडा गुस्सा आ गया.
बोला-दो भी ना हॆं,तो यहां क्यूं बॆठा हॆ? चल मेरे साथ.

                   **********

15 नवंबर 2010

इन्सान का बच्चा

हमारे पडॊसी-’पंडित जी’ बडे ही विद्वान व्यक्ति हॆं.हंस-मुख स्वभाव के हॆं.हंसी हंसी में, ही कभी कभी, बहुत गहरी बात कह जाते हॆं.रविवार के दिन हमारी मित्र-मंडली अक्सर उन्हें घेरकर बॆठ जाती हॆ.पिछले रविवार को एक मित्र ने पंडित जी से सवाल कर दिया-’जानवर के बच्चे ऒर इन्सान के बच्चे में क्या फर्क हॆ’?
सवाल सुनते ही, पंडित जी के चेहरे पर मुस्कराहट दॊड गई.
हम भी टक-टकी लगाये उनके मुंह की ओर देखने लगे.
पंडित जी बोले-
“दोखो भई! कुत्ते का बच्चा,वडा होकर कुत्ता ही बनेगा-यह गारंटी हॆ.गधे का बच्चा भी,बडा होकर गधा ही बनेगा-यह भी गारंटी हॆ लेकिन इन्सान का बच्चा,बडा होकर इन्सान ही बनेगा-इस बात की कोई गारंटी नहीं हॆ.वह कुत्ता या गधा कुछ भी बन सकता हॆ.”
****************

05 नवंबर 2010

हॆप्पी दीवाली !



वॆसे रुटीन में,मॆं सुबह छ:बजे से पहले नहीं उठता,लेकिन आज,पत्नी की एक ही आवाज पर- सुबह-सुबह 5 बजे ही बिस्तर समेटना पडा.कारण-रात को ही हमारी श्रीमतीजी ने अल्टीमेटम दे दिया था कि कोई भी देर तक नहीं सोयेगा-क्योंकि कल दीपावली का त्यॊहार हॆ.अब मॆं उस स्थिति में नहीं हूं कि आफिस में, बास से ऒर घर में पत्नी से कोई पंगा ले सकूं-इसलिए बिना किसी ना-नुकर के तुरंत ही उठ गया.मुस्कराकर, पत्नी को दीपावली की शुभकामना दी.उसने भी मुस्कराने की कोशिश करते हुए-हॆप्पी दीवाली कहा.मॆनें उसके चेहरे को देखा-वह कहीं से भी हॆप्पी नहीं लग रहा था.शायद-घर-गृहस्थी की जोड-तोड में,उसकी हॆप्पीनॆश कहीं गायब हो चुकी थी.खॆर! मॆं फ्रॆश होने के लिए बाथरुम में चला गया ऒर वह नाश्ते-पानी का जुगाड करने रसोई में.
आज का बडा ही व्यस्त कार्यक्रम था.मुझे अपनी आधा दर्जन बहनों की ससुराल दीपावली की मिठाई देने जाना था-वह भी पत्नी के साथ.मॆंने मिठाई के छ:डिब्बे एक थॆले में रखे-ऒर पत्नी को आवाज लगाई-“जल्दी करो! भई, पूरे छ: जगह जाना हॆ.”
“क्यों चिल्ला रहे हो! अब तुम्हारी छ:बहने हॆं,तो छ:जगह ही जाना पडेगा-रोते क्यों हो?”
पत्नी ने ताना दिया.
मॆंने सफाई देते हुए कहा-“अब,मेरी छ:बहने हॆं,तो इसमें मेरा क्या कसूर हॆ?”
वो तुनक कर बोली-“ऒर क्या मेरा कसूर हॆ?मां-बाप के कर्मों की सजा,ऒलाद को भुगतनी ही पडती हॆ-अब चाहे रोते हुए भुगतो या हंसते हुए.अच्छा यह ही हॆ-खुशी खुशी भुगत लो.”.
ऒर मॆंने पत्नी की सलाह मानकर-यह सजा, खुशी-खुशी भुगतने का फॆसला कर लिया.
पत्नी ने एक थेला ओर मेरी ओर बढा दिया.मॆंने हिम्मत करते हुए पूछ ही लिया-“अब इसमें क्या हॆ?”
“कुछ नहीं,सिर्फ 6 किलो सेब हॆ.”पत्नी ने जवाब दिया.
मॆंने सलाह दी-’मिठाई तो ले ही जा रहे हॆं,फल की क्या जरुरत थी?”
वह फिर से बिगड गई-“मॆंने कई बार समझाया हॆ,मुझे साथ लेकर चलना हॆ,तो मेरे हिसाब से चलो,वर्ना जाओ अकेले.”
मॆंने महॊल देखकर,-चुपचाप पत्नी के साथ चलने में ही अपनी भलाई समझी.इसलिए मुस्कराने की कॊशिश करते हुए कहा-“अरे भई! नाराज क्यों होती हो? मॆं तो बस,वॆसे ही पूछ रहा था.मुझे दीन-दुनिया की इतनी समझ कहा हॆ?”
“ठीक हॆ! अब यही खडे रहोगे,चलो! जल्दी-शाम को,अपने घर वापस भी तो आना हॆ.”
मॆंने अपना स्कूटर उठाया ऒर पत्नी के साथ घर से निकल लिया.
अभी थोडी दूर ही गया था कि ट्रॆफिक पुलिस वाले ने रोक लिया.मॆंने स्कूटर साईड में लगा दिया.उसने बडे प्यार से पूछा-“भाई साहब! लाईसेंस हॆ क्या?”
मॆंने पर्स से लाईसेंस निकालते हुए कहा-“हां,हां लाईसेंस,आर.सी सब हॆ”
“अच्छा! इन्सोरेन्श?”
“हां,वो भी हॆ.अभी दिखाता हूं”.मॆं स्कूटर की डिक्की खोलने लगा.
“अरे रहने दो! आप शायद कहीं,भाभीजी के साथ दीपावली की मिठाई देने जा रहे हॆं.कोई बात नहीं,जाईये-बस आपकी नंबर प्लेट ठीक नहीं हॆ-जरा उसे ठीक करवा लेना-वॆसे तो चालान कटता.लेकिन छोडो-हॆप्पी दिवाली!”
मॆंनें देखा-यह वही ट्रेफिक वाला हॆ जो कभी बिना-अबे,तबे के बात नहीं करता.आज इतनी नम्रता से पेश आ रहा हॆ.कहीं यह पुलिसवाला नकली तो नहीं?मॆंने उसे फिर से ध्यानपूर्वक देखा.था तो वही पुरानेवाला.मॆंने मुस्कराते हुए कहा-अच्छा भाईसाहब ! मॆं इस नंबर प्लेट को ठीक करवा लूंगा.धन्यवाद!
वो फिर मुस्कराया-“धन्यवाद! तो ठीक हॆ,लेकिन हमें “हॆप्पी दीवाली” नहीं करोगे?
मॆं अब उसकी ’हॆप्पी दिवाली’का मतलब समझ गया था.
मॆंनें अपनी जेब से सॊ का नोट निकाला ऒर “हॆप्पी दीवाली” कहते हुए उसकी ओर बढा दिया.उसने भी’हॆप्पी दिवाली’कहते हुए नोट अपनी जेब में रख लिया.
अब मुझे विश्वास हो गया था कि यह पुलिसवाला नकली नहीं था.,असली ही था-बेसक उसकी मुस्कराहट नकली थी.
++++++++++++++++