क्या कहा ? शुगर यानि डायबीटीज हॆ. तो भई! रसगुल्ले तो आप खाने से रहे.मॆडम! आपकी तबियत भी कुछ ठीक नहीं लग रही. क्या कहा, ब्लड-प्रॆशर हॆ. तो आपकी दूध-मलाई भी गयी.सभी के सेवन हेतु, हम ले कर आये हॆं-हास्य-व्यंग्य की चाशनी में डूबे,हसगुल्ले.न कोई दुष्प्रभाव(अरे!वही अंग्रेजी वाला साईड-इफॆक्ट)ऒर न ही कोई परहेज.नित्य-प्रति प्रेम-भाव से सेवन करें,अवश्य लाभ होगा.इससे हुए स्वास्थ्य-लाभ से हमें भी अवगत करवायें.अच्छा-लवस्कार !

15 नवंबर 2010

इन्सान का बच्चा

हमारे पडॊसी-’पंडित जी’ बडे ही विद्वान व्यक्ति हॆं.हंस-मुख स्वभाव के हॆं.हंसी हंसी में, ही कभी कभी, बहुत गहरी बात कह जाते हॆं.रविवार के दिन हमारी मित्र-मंडली अक्सर उन्हें घेरकर बॆठ जाती हॆ.पिछले रविवार को एक मित्र ने पंडित जी से सवाल कर दिया-’जानवर के बच्चे ऒर इन्सान के बच्चे में क्या फर्क हॆ’?
सवाल सुनते ही, पंडित जी के चेहरे पर मुस्कराहट दॊड गई.
हम भी टक-टकी लगाये उनके मुंह की ओर देखने लगे.
पंडित जी बोले-
“दोखो भई! कुत्ते का बच्चा,वडा होकर कुत्ता ही बनेगा-यह गारंटी हॆ.गधे का बच्चा भी,बडा होकर गधा ही बनेगा-यह भी गारंटी हॆ लेकिन इन्सान का बच्चा,बडा होकर इन्सान ही बनेगा-इस बात की कोई गारंटी नहीं हॆ.वह कुत्ता या गधा कुछ भी बन सकता हॆ.”
****************

7 टिप्‍पणियां:

समयचक्र ने कहा…

इंसान जो चाहे वही कर सकता हैं ...

M VERMA ने कहा…

आप अब बड़े हो गये हैं सर आप तो ऐसा मत कहिये.
एकदम मस्त पोस्ट

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

सही बात ..:):)

Roshi ने कहा…

bilkul sahi kaha panditji ne

Parul Bansal.Kavyanjali ने कहा…

यह कटु सच्चाई है

Parul Bansal.Kavyanjali ने कहा…

यह कटु सच्चाई है

Parul Bansal.Kavyanjali ने कहा…

यह कटु सच्चाई है